विदेश

एक बार फिर हुआ अमेरिका और पाकिस्तान के बीच करार

पहले एफ-16 लड़ाकू विमान उसके बाद नौ एएच-1 जेड वाइपर फाइटर हेलीकॉप्टर और अब थर्मल वेपन…! जी हां, हम बात कर रहे हैं अमेरिका और पाकिस्तान के पिछले कुछ समय से चले आ रहे करार की। इन करार के तहत अमेरिका ने पहले पाकिस्तान को एफ-16 लड़ाकू विमान बेचा, उसके बाद नौ एएच-1 जेड वाइपर फाइटर हेलीकॉप्टर और अब थर्मल वेपन साइट बेचने का करार अमेरिका ने पाकिस्तान के साथ किया है।

खबरों के मुताबिक अमेरिका रक्षा विभाग पेंटागन ने थर्मल वेपेंस साइट्स के सप्लाई के लिए एक कंपनी रेथियॉन के साथ समझौता किया है। यह समझौता मंगवार को किया गया था, जिसकी कीमत 70 लाख डॉलर है।

usa-pak

क्या है थर्मल वेपन-

थर्मल वेपंस साइट धुंध, धूल, कोहरे और बाकी बाधाओं के बावजूद लंबी दूरी तय करके अपने लक्ष्य का पता लगाकर उसे साधने में जवान को सक्षम बनाती है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button