मिस वर्ल्ड बनने के बाद मानुषी छिल्लर की चमकी किस्मत

SOTY2 में लीड रोल में नज़र आयेंगी मानुषी
करोड़ों लोगो के दिलो को जितने वाली मानुषी छिल्लर जिन्होंने हाल ही में मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब अपने नाम कर लिया . जिसके बाद उनसे ये उम्मीद लगायी गयी थी की वो जल्द ही किसी फिल्म में नज़र आयेंगी , लेकिन मानुषी ने इस पर तब कोई ख़ास जवाब नहीं दिया था .अब ऐसी खबर आ रही है की फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने निर्देशक करण जोहर मानुषी छिल्लर को जल्द ही अपनी फिल्म में लांच कर सकते है . साथ ही ये भी कहा जा रहा है की मानुषी छिल्लर को इस फिल में काम करने से कोई ऐतराज़ नहीं है.
स्टूडेंट ऑफ़ दि ईयर 2 में डैब्यू करने से पहले हाल ही मे मानुषी छिल्लर ने डब्बू रतनानी के वार्षिक कैलंडर 2018 के लिए फोटोशूट कराया है और मानुषी के साथ कई बॉलीवुड अभिनेत्री और अभिनेताओ ने भी फोटोशूट कराया है जिसमे अमिताभ बच्चन , अलिया भट्ट , कृति सनोन , और ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी फोटोशूट कराया है. अब ये देखना बेहद दिलचस्प रहेगा की मानुषी छिल्लर की फिल्म इंडस्ट्री में शुरुआत कितनी धमाकेदर होती है ? क्या मानुषी छिल्लर बाकि बॉलीवुड एक्ट्रेस को अपनी एक्टिंग से कड़ी टक्कर दे पाती है?
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in