भारत

26 साल बाद ईद के मौके पर कश्‍मीर घाटी में कर्फ्यू

कश्मीर घाटी में 26 सालों के बाद आज अधिकारियों ने सभी 10 जिलों में ईद के मौके पर कर्फ्यू लगा दिया है। कश्‍मीर घाटी में निगरानी के लिए हेलीकॉप्टरों तथा ड्रोनों का इस्‍तेमाल किया जाएगा। ये कर्फ्यू बीती आधी रात से लगाया गया है।

दरअसल, अलगाववादियों की ओर से संयुक्त राष्ट्र के स्थानीय अधिकारियों तक मार्च निकालने के आह्वान के मद्देनजर बड़ी संख्या में लोगों के जुटने पर प्रतिबंध लगाया गया है और यह मार्च संयुक्त राष्ट्र महासभा के 71वें सत्र की शुरूआत के दिन हो रहा है।

125375-kashmir

कश्‍मीर घाटी में कर्फ्यू

अधिकारियों ने बताया है, कि सेना को तैयार रहने के लिए कहा गया है। यदि कश्‍मीर घाटी में कोई भी ताजा हिंसा भड़कती है तो सेना हस्तक्षेप करेगी।

आप को बता दें, घाटी में पिछले दो महीने से भी ज्यादा समय से तनाव बनाना हुआ है और इस तनाव के चलते अब तक करीबन 75 लोगों से ज्यादा लोग मारे गए हैं।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button