भारत

अफगान राष्ट्रपति और पीएम की मुलाकात के दौरान आतंकवाद रहा मुख्य मुद्दा

दो दिन की यात्रा पर आए अफगनिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की। यह मुलाकात के साथ ही पीएम मोदी ने अफगनिस्तान को एक बिलियन डॉलर की मदद करनी की घोषणा की।

यह मदद अफगनिस्तान की शिक्षा कौशल और इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की लिए दी गई है।

दोनों देशों ने पाकिस्तान की तरफ से उनके क्षेत्र में फैलाएं जा रहे हैं आतंकवाद पर मिलकर निपटने का फैसला लिया है।

गनी ने कहा  है कि राजनीति फायदे के लिए आतंकवाद के इस्तेमाल पर पाकिस्तान को नसीहत भी दी।

modi-ghani-inaugur_2881441g

अफगानी राष्ट्रपति अशरफ गनी और पीएम मोदी

साथ ही कहा है कि आंतकियों के लिए किसी भी किस्म का समर्थन, प्रयोजन और सुरक्षित पनाहगार को नेस्तनाबूद किया जाना जरुरी है। अच्छा और बुरा आतंकवाद के बीच फर्क करने का नजरिया दूरदर्शित नहीं है। आतंकवाद सांप की तरह डंसता है, यह टलने वाला खतरा नहीं है।

हैदराबाद हाउस में हुई इस  बैठक में हुई चर्चा के बाद दोनों पक्षों ने तीन समझौते प्रत्यर्पण समझौता, नागरिक और वाणिज्यिक मामलों में सहयोग और बाह्या जगत के शांतिपूर्ण इस्तेमाल में सहयोग देने के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए।

इसके साथ ही अफगनिस्तान में चल रही गेहूं की किल्लत को देखते हुए भारत उसे 1.73 टन गेहूं आपूर्ति करने की भारत की पेशकश की है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button