मनोरंजन

Actresses Quit Bollywood: सलमान-अमिताभ की ये हिरोइनें आज हैं फिल्मी दुनिया से दूर, करती हैं ये काम

Actresses Quit Bollywood:  इन हिरोइनों को भूल गया बॉलीवुड, कभी सलमान – अमिताभ के साथ किया था काम


Highlights

  • 70-80 और 90 के दशक में कई ऐसी हिरोइनें रहीं, जिन्होंने अपनी खूबसूरती के साथ-साथ दमदार ऐक्टिंग के जरिए लोगों के दिलों में जगह बनाई।
  • आज हम आपको ऐसी ही उन हिरोइनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने फिल्मी दुनिया छोड़कर अपनी एक अलग दुनिया बसाई और नया मुकाम हासिल किया।

Actresses Quit Bollywood:  बॉलीवुड में बहुत ऐसे कलाकार हुए जिनका सफर बॉलीवुड के साथ अधिक समय तक नहीं चल पाया। फिल्मों और फैंस के साथ इन कलाकारों का रिश्ता कम अंतराल में ही खत्म हो गया।

70-80 और 90 के दशक में कई ऐसी हिरोइनें रहीं, जिन्होंने अपनी खूबसूरती के साथ-साथ दमदार एक्टिंग के जरिए लोगों के दिलों में जगह बनाई। खूब स्टारडम और शोहरत बटोरी, लेकिन करियर के पीक पर पहुंचते ही फिल्मी दुनिया छोड़ दी। कुछ हिरोइनें तो ऐसी रहीं जो हिट डेब्यू के बाद ही गायब हो गईं। भले ही आज ये हीरोइनें फिल्मों में आज हमें नईं दिखाईं देती लेकिन आज ये कुछ ऐसे काम कर रही हैं जो इन्हें इनके फैंस और आम जनता के बीच एक अलग पहचान दिला रहा है। इतना ही नहीं ये हिरोइमनें अपनी बेहतरीन कामों से विदेशों में भी छाई हुईं हैं।

आज हम आपको ऐसी ही उन हिरोइनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने फिल्मी दुनिया छोड़कर अपनी एक अलग दुनिया बसाई और नया मुकाम हासिल किया।

1. चांदनी यानी नवोदिता शर्मा

क्या आपको सलमान खान की फिल्म बेवफा याद हैजी हां जिन हिरोइन के बारे में हम सबसे पहले बात करने जा रहे हैं वो सलामन खान की हिरोइन रह चुकी हैं। सबसे पहले बात करते हैं एक्ट्रेस चांदनी की। चांदनी ने सलमान के साथ फिल्म सनम बेवफा‘ से डेब्यू किया था। पहली ही फिल्म में सलमान जैसे स्टार के साथ काम करने वालीं चांदनी यानी नवोदिता शर्मा की ख्वाहिश थी कि वह फिल्मों की बड़ी स्टार बनें।

उनकी डेब्यू फिल्म हिट रही और सलमान के साथ उनकी जोड़ी भी खूब पसंद की गई। लेकिन इस फिल्म के बाद उन्हें किसी भी फिल्म में लीड रोल प्ले करने का मौका नहीं मिला। इसके बाद में नवोदिता शर्मा ने फिल्मों की दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। उन्होंने 1994 में अमेरिका के रहने वाले सतीष शर्मा से शादी कर ली और वहीं बस गईं।

2. पद्मा खन्ना

अब हम जिन हिरोइन के बारे में बात करने जा रहे हैं वो अमिताभ बच्चन के फिल्म सौदागर में उन्ही हिरोइन रह चुकी हैं। जी हां अमिताभ की हिरोइन इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर आती हैं। उनका नाम है पद्मा खन्ना। इस फिल्म में वह अमिताभ की पत्नी बनी थीं। इसके अलावा वह रामानंद सागर के ‘रामायण’ सीरियल में कैकेयी के किरदार में भी थीं। 1970 में फिल्म ‘जॉनी मेरा नाम’ में एक डांस नंबर के जरिए उन्हें बड़ा ब्रेक मिला। इसके बाद पद्मा खन्ना ने करीब 400 फिल्मों में काम किया।

Read More- Rakhi Sawant Love Jihad : राखी ने लगाए लव-जिहाद के आरोप, जानें क्या है पूरा मामला

 इन फिल्मों में वह एक डान्सर का किरदार निभा चुकी हैं। लेकिन बाद में पद्मा ने फिल्मों को अलविदा कह दिया। उन्होंने साल 1986 में डायरेक्टर जगदीश सिडाना से शादी कर ली और न्यू जर्सी जाकर बस गईं।

भले ही पद्मा खन्ना के फिल्मों से जाने के बाद लोग उन्हें भूल गए, लेकिन ऐक्ट्रेस ने पति के साथ विदेशी जमीं पर अपनी नई दुनिया बसानी शुरू कर दी। उन्होंने पति के साथ मिलकर एक कथक अकेडमी शुरू की और वह विदेशी सरजमीं पर कथक सिखाती हैं।

3. मीनाक्षी सेशाद्री

90 के दशक में मीनाक्षी शेषाद्रि लोगों के दिलों की धड़कन बन गई थीं। उन्होंने ऋषि कपूर से लेकर सनी देओल तक के साथ काम किया। हर ऐक्टर के साथ उनकी जोड़ी लोगों को खूब पसंद आई। मीनाक्षी ने ‘दामिनी’, ‘घायल’ और ‘घातक’ जैसी कई ऐसी फिल्में की, जो उनके करियर में एक बड़ा मील का पत्थर साबित हुईं। लेकिन अपने करियर के पीक पर उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। वर्तमान में वह डलस में एक डांस इंस्टीट्यूट चला रही हैं।

  1. दिव्या राणा उर्फ सलमा मनेकिया

फिल्म राम तेरी गंगा मैली में मंदाकिनी के अलावा एक और हिरोइन ने रातों रात खूब सुर्खियां बटोरी थी। उस हिरोइन का नाम है दिव्या राणा। लेकिन मंदाकिनी के आगे वह फिर भी फीकी रही। फैंस ने मंदाकिनी के बोल्ड सीन्स को खूब पसंद किया था। इस फिल्म के बाद दिव्या ने और भी फिल्में की लेकिन कई हीट देने के बाद भी वह फिल्मों में अधिक दिनों तक टिक नहीं पाई। लेकिन सफलता उनसे कोसों दूर थी। ऐसे में दिव्या ने फिल्में छोड़ने का फैसला कर लिया। दिव्या ने फिल्में छोड़ने के साथ-साथ अपना नाम और काम भी बदल लिया।

दिव्या अब सलमा मनेकिया हैं। इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, वह अब कपड़ों के बिजनस में हैं और एक आर्टिस्ट भी हैं। फिल्में छोड़ने के बाद दिव्या यानी सलमा मनेकिया ने पेंटिंग से लेकर मूर्तियां बनाने तक का काम किया।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button