आमिर खान अब लाल सिंह चड्डा के किरदार में आयंगे नज़र
क्रिसमस में होगी फिल्म लाल सिंह चड्डा रिलीज़
अपनी आखिर फिल्म ‘ठग्स ऑफ़ हिन्दुस्तान’ की नाकामयाबी के बाद अब आमिर खान अपने पिटारे में ‘लाल सिंह चड्डा’दर्शको के लिए लेकर आ रहे हैं,ये फिल्म टॉम हेंक की 1994 में बनी हॉलीवुड मूवी ‘फॉरेस्ट गम्प’ की हिंदी रीमेक होगी. आमिर ने अपने बर्थडे पर इस मूवी का एलान किया था ,अब बताया जा रहा है की ये मूवी साल 2020 के क्रिसमस पर रिलीज़ की जाएगी.
यहाँ भी पढ़े:बाकी एक्ट्रेस से आगे निकली भूमि पेडनेकर
ये एक्ट्रेस करेंगी इस मूवी में कैमियो रोल
बताया जा रहा है की ‘दंगल’में गीता फोगाट के बचपन की भूमिका निभाने वाली ज़ायरा वसीम ने अपनी दो मूवी में ही एक्टिंग और कला की छाप छोड़ दी है.ऐसे में अपनी पसंदीदा बाल कलाकार को आमिर अपनी लाल सिंह चड्ढा में बतौर लीड रोल के बचपन के किरदार के लिए कास्ट कर रहे हैं.आमिर ने एक साक्षात्कार में कहा की ज़ायरा इस रोल के लिए एकदम सटीक है और ज़ायरा के भाग को शूटिंग में ज्यादा वक़्त भी नहीं लगेगा.
आमिर खान के बेटे नहीं उतरे उम्मीदों पर खरे
फिल्म लाल सिंह चड्डा में आमिर खान अपने बेटे जुनैद खान को लीड रोल देने वाले थे। लेकिन शुरुवाती दौर में ही आमिर और उनके बेटे ने समझ लिया की वो इस रोल के लिए तैयार नहीं है.जिसके बाद आमिर खान को खुद ये किरदार निभाना पड़ा.अब आपको मिस्टर परफेक्शन खुद लाल सिंह चड्डा के रूप में आने वाले हैं.
क्या फारेस्ट गंप का मुकाबला कर पाएंगे आमिर ?
पेरामाउंट पिक्चर की फारेस्ट गंप 1994 में रिलीज़ हुई थी,जिसे रोबर्ट ज़ेमेकिस द्वारा निर्देशित किया गया था.मूवी एक आदमी पर केंद्रित थी जो दूसरो की खुशियों की परवाह करने वाला था.साथ साथ इस व्यक्ति ने 20वी सदी के कुछ दृश्य भी देखे थे जो इसे ख़ास बनाता है.आपको बता दें की इस मूवी को बेस्ट मूवी ,बेस्ट डायरेक्टर ,बेस्ट एक्टर मिलाकर कुल 6 ऑस्कर अवार्ड से नवाज़ा गया था.