काम की बात

Indian Railways: ट्रेन छुटने पर भी नहीं जायेगा आपका टिकट बेकार, ऐसे वापस मिलेंगे पैसे

कोई भी व्‍यक्ति नहीं चाहता कि उसकी ट्रेन छूट जाए। लेकिन, बहुत से यात्रियों की रेलगाड़ी ट्रैफिक में फंसने या घर में जरूरी काम निकल आने की वजह से छूट जाती है। कई बार यात्री भारी भीड़ होने के कारण भी रेल में सवार न हो पाते। ट्रेन छूटने के बाद हर व्‍यक्ति के दिमाग में एक ही सवाल आता है कि क्‍या हम हमारी मौजूदा टिकट पर अगली ट्रेन में सवार हो सकेंगे? या हमें फिर से नया टिकट लेना होगा।

Indian Railways: ट्रेन छूट जाए तो क्या करें? क्या कर सकते हैं दूसरी ट्रेन में यात्रा?


Indian Railways: ट्रेन छूटने पर आप उसी टिकट से अगली ट्रेन में सफर कर पाएंगे या नही, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी पास किस श्रेणी का टिकट है। भारतीय रेलवे टिकट केवल उस ट्रेन और यात्रा के क्लास के लिए ही मान्य होते हैं जिसके लिए उन्हें बुक किया गया है। इसका मतलब यह है कि किसी स्पेशल ट्रेन के टिकट का इस्तेमाल दूसरी ट्रेन में चढ़ने के लिए नहीं किया जा सकता है। हालांकि, ‘तत्काल’ टिकट और ‘प्रीमियम तत्काल’ टिकट रखने वाले यात्रियों को कुछ शर्तों के अधीन, उसी दिन दूसरी ट्रेन में चढ़ने की अनुमति है। आपके पास जनरल टिकट है तो आप पहली ट्रेन छूटने के बाद आप अगली पैसेंजर ट्रेन में उसी टिकट से यात्रा कर सकते हैं।

Indian Railways: ट्रेन छुटने पर भी नहीं जायेगा आपका टिकट बेकार, ऐसे वापस मिलेंगे पैसे

क्या कर सकते हैं दूसरी ट्रेन में यात्रा?

भारतीय रेलवे के नियमों को मानें तो यदि किसी यात्री के पास जनरल कोच का टिकट है तो वह दूसरी ट्रेन से सफर कर सकता है। इस परिस्थिति में ट्रेन की कैटेगरी जैसे वंदे भारत, सुपरफास्ट, राजधानी एक्सप्रेस आदि भी मायने रखती है। हालांकि, यदि यात्री के पास रिजर्व टिकट है तो ऐसी हालत में उसी टिकट से दूसरी ट्रेन में सफर नहीं किया जा सकता है। ऐसे में आप भूलकर भी किसी दूसरी ट्रेन पर उसी टिकट से सफर नहीं करें क्योंकि पकड़े जाने की स्थिति में आप पर जुर्माना लग सकता है।

ट्रेन छूट जाए तो क्या करें

दरअसल, कई बार कुछ गंभीर स्थितियों की वजह से ट्रेन छूट जाती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे टिकट का पैसा वापस देने की भी सुविधा पेश करती है। ट्रेन छूट जाए तो टिकट रिफंड के लिए क्लेम करना होता है। हालांकि, इसके लिए भी भारतीय रेलवे की शर्तों का ध्यान रखा जाता है। जैसे कि एक बार चार्ट तैयार हो जाए और इसके बाद टिकट कैंसिल करते हैं तो आपका पैसा रिफंड नहीं होगा।

Read More: Aadhar Card Alert: UIDAI ने किया अलर्ट, आधार कार्ड की कॉपी शेयर न करें, हो सकती है परेशानी

ट्रेन छूट जाने पर मिलता है रिफंड

erail.in पर दी गई जानकारी के अनुसार, जिस ट्रेन से आप सफर करने वाले हैं, अगर वह ट्रेन आपसे छूट (Train Miss) जाती है तो उस स्थिति में आप टिकट का पैसा वापस (Train Ticket Refund) ले सकते हैं। रिफंड लेने के लिए टिकट कैंसिल नहीं चाहिए। इसके लिए आपको टीडीआर (TDR) भरना होगा। आप चार्टिंग स्टेशन से ट्रेन के प्रस्थान के एक घंटे के भीतर ही टीडीआर फाइल कर सकते हैं। रिफंड आपको रेलवे के शर्तों के तहत दिया जाएगा। आपको यात्रा न करने के कारण भी बताना होगा। ध्‍यान रखने वाली बात यह है कि चार्ट तैयार हो जाने के बाद टिकट कैंसिल करते हैं तो रिफंड नहीं मिलेगा।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button