भारत

Hindi News Today: रतन टाटा ने 86 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस, मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुआ निधन

बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस के अनुसार एआई-संचालित सिग्नलों ने शहर की तीन प्रमुख सड़कों (बसवनगुड़ी जयनगर जेपी नगर) पर यात्रा के समय को 20-33 प्रतिशत तक कम कर दिया है। वहीं शहर में 165 ट्रैफिक सिग्नल की जगह पर एआई संचालित सिग्नल स्थापित किए जाएंगे।

Hindi News Today: बेंगलुरु में यातायात की समस्याओं से निपटेगा AI, विमान उड़ाते समय पायलट की हुई मौत


Hindi News Today: देश के सबसे बड़े कारोबारी समूह टाटा संस के मानद चेयरमैन पद्म विभूषण रतन टाटा का गुरुवार को 86 वर्ष की उम्र में स्‍वर्गवास हो गया। उन्हें बीते सोमवार को तबीयत बिगड़ने पर मुंबई के ब्रीच कैंडी में अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था। बता दें कि इससे पहले सोमवार को भी रतन टाटा की तबीयत बिगड़ने की खबर आई थी। हालांकि, खुद उन्होंने ऐसी खबरों का खंडन करते हुए कहा था कि मैं ठीक हूं। बहरहाल, रतन टाटा के निधन से देशभर में शोक की लहर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, महिंद्रा समूह के आनंद महिंद्रा और बिहार के नेता प्रतिपक्ष मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत कई हस्तियों ने शोक जताया है।

प्रधानमंत्री मोदी बोले- टाटा ने लोगों को अपना मुरीद बनाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “श्री रतन टाटा जी एक दूरदर्शी बिजनेस लीडर, एक दयालु आत्मा और एक असाधारण इंसान थे। उन्होंने भारत के सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित व्यापारिक घरानों में से एक को स्थिर नेतृत्व प्रदान किया। साथ ही, उनका योगदान बोर्डरूम से कहीं आगे तक गया। उन्होंने अपनी विनम्रता, दयालुता और हमारे समाज को बेहतर बनाने के लिए एक अटूट प्रतिबद्धता के कारण कई लोगों को अपना मुरीद बना लिया।

अमेरिका से खरीदे जाएंगे 31 प्रीडेटर ड्रोन

सुरक्षा मामलों से जुड़ी कैबिनेट समिति (सीसीएस) ने भारत की सैन्य शक्ति में इजाफा करने के मकसद से अमेरिका से 31 प्रीडेटर लॉन्ग-एंड्योरेंस ड्रोन की खरीद और परमाणु ऊर्जा से संचालित दो पनडुब्बियों के स्वदेशी निर्माण संबंधी सौदे को बुधवार को मंजूरी दे दी। यह सौदा लंबे समय से लटका हुआ था और भारतीय नौसेना इस पर जोर दे रही थी।

बेंगलुरु में यातायात की समस्याओं से निपटेगा AI

बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस के अनुसार एआई-संचालित सिग्नलों ने शहर की तीन प्रमुख सड़कों (बसवनगुड़ी जयनगर जेपी नगर) पर यात्रा के समय को 20-33 प्रतिशत तक कम कर दिया है। वहीं शहर में 165 ट्रैफिक सिग्नल की जगह पर एआई संचालित सिग्नल स्थापित किए जाएंगे। बेंगलुरु भारी भीड़भाड़ और बड़ी संख्या में निजी वाहनों के लिए जाना जाता है। बेंगलुरु की सड़कों पर रात के दो बजे भी ट्रैफिक रहता है।

कानपुर में दंगे के फर्जी मुकदमे में 32 निर्दोष गए थे जेल

कानपुर में 2015 के दंगों के बाद दर्ज फर्जी मुकदमे को वापस लेने का फैसला यूपी सरकार ने किया है। तत्कालीन सपा विधायक इरफान सोलंकी पर आरोप है कि उन्होंने 32 निर्दोष लोगों को जेल भिजवाया था। पीड़ितों की शिकायत पर भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक मामला पहुंचाया जिसके बाद सरकार ने मुकदमा वापस लेने का आदेश दिया है।

अमेरिकी इतिहास के सबसे भयंकर तूफान

वाशिंगटन। अमेरिका में मिल्टन तूफान की हलचल तेज हो गई है। मिल्टन तूफान बुधवार को तट से टकरा सकता है, जिससे फ्लोरिडा के घनी आबादी वाले पश्चिमी तट में खतरा पैदा हो सकता है। बताया जा रहा है कि इस तूफान से काफी आर्थिक नुकसान हो सकता है। वहीं, ऐसा पहली बार नहीं है जब अमेरिका में तूफान ने तबाही नहीं मचाई है। इससे पहले कई बार अमेरिका में भयंकर तूफान आए जिसमें काफी लोगों की मौत हुई और बुनियादी ढांचा नष्ट हो गया।

विमान उड़ाते समय पायलट की हुई मौत

सिएटल से इस्तांबुल जा रही तुर्की एयरलाइंस की एक उड़ान को पायलट की मृत्यु के बाद बुधवार सुबह न्यूयॉर्क के कैनेडी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। तुर्किये एयरलाइंस के प्रवक्ता याहया उस्तुन द्वारा जारी बयान में यह जानकारी दी गई। विमान संख्या 204 के पायलट 59 वर्षीय इलचीन पेह्लिवेन रास्ते में बेहोश हो गए और उनकी मौत हो गई।

Read More: Hindi News Today: हरियाणा में शानदार जीत पर पीएम मोदी ने जताया आभार, अमेरिका में तबाही मचाने आ रहा विनाशकारी तूफान

50 नकली दवाओं पर प्रतिबंध लगाए जाने की रिपोर्ट गलत

औषधि नियामक डीसीजीआई ने कहा कि 50 नकली दवाओं पर प्रतिबंध लगाए जाने की एक हालिया रिपोर्ट पूरी तरह से गलत हैं। वे नकली दवाएं नहीं हैं बल्कि वे मानक गुणवत्ता वाली दवाएं नहीं थीं। दोनों चीजों में अंतर है। औषधि महानियंत्रक राजीव सिंह रघुवंशी ने बताया कि मानकों पर खरी न उतरने वाली दवाओं पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com.

Back to top button