Blast in AC: अगर आप भी चला रहे हैं AC तो न करें ये गलती, वरना कंप्रेसर में हो सकता है तेज धमाका, जानें क्या है बचाव का तरीका
Blast in AC: क्या आपको पता है इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की तरह एयर कंडीशनर में भी आग लग सकती है, जो बढ़कर ब्लास्ट का कारण बन सकती है और आपको बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।
Blast in AC: एसी चलाते समय इन बातों का रखें ध्यान, शॉर्ट सर्किट से लग सकती है आग
Blast in AC: विंडो AC स्प्लिट AC की तुलना में काफी किफायती होते हैं। इनका इस्तेमाल करके आप अपने कमरे को आसानी से कुछ ही मिनटों में ठंडा कर सकते हैं। स्प्लिट एसी खरीदने में आपको तकरीबन 40,000 रुपये खर्च करने पड़ ही जाते हैं। बता दें कि विंडो एयर कंडीशनर में एक ही यूनिट होता है और इसी यूनिट में ही एयर कंडीशनर के सारे पार्ट्स लगाए जाते हैं। कुछ यूजर्स एसी का इस्तेमाल ठीक तरह से नहीं करते हैं। वहीं लापरवाही से उन्हें कई बड़े नुकसान हो सकते हैं। दरअसल आपकी एक गलती से एसी में ब्लास्ट भी हो सकता है। अगर आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो आज हम विस्तार से इसके बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं सब कुछ-
एसी चलाते समय इन बातों का रखें ध्यान
डायरेक्ट करें स्विच ऑफ Blast in AC
स्प्लिट हो या विंडो AC, हमेशा इसे चलाने के बाद MCB से ही बंद करें। ऐसा नहीं करने पर आपको नुकसान झेलना पड़ सकता है। अगर आप एसी को बंद करने के लिए Remote का प्रयोग करते हैं तो इससे फिलहाल एसी बंद तो हो जाता है, लेकिन इसमें करंट रहता ही है। इससे ब्लास्ट होने की संभावना रहती है।
धूप से बचाकर रखें कंप्रेसर Blast in AC
घर में लगे AC के कंप्रेसर को हमेशा धूप से बचाकर रखें। धूप में एसी होने के कई नुकसान हैं। इसमें सबसे बड़ा नुकसान है कि ये कूलिंग भी कम करता है। साथ ही कंप्रेसर भी काफी गर्म हो सकता है। ऐसे में ये भी बहुत बड़ा कारण बन सकता है कि आपको एसी खराब हो जाए या धमाका हो जाए। कोशिश करनी चाहिए कि एसी के ऊपर कोई शेड या टीन रखवा सकते हैं।
सर्विसिंग में लापरवाही न करें Blast in AC
अगर आप एयर कंडीशनर की सर्विसिंग में लापरवाही बरतते हैं तो इसमें कई तरह की दिक्कतें आने लग जाती हैं। इन दिक्कतों की वजह से एसी में ब्लास्ट हो सकता है। दरअसल सर्विसिंग ना होने की वजह से एयर कंडीशनर के कम्प्रेसर में प्रेशर कई बार जरूरत से ज्यादा बढ़ जता है। ऐसे में ब्लास्ट होने की संभावना बढ़ जाती हे।
लीकेज से हो सकता है धमाका Blast in AC
एसी में लीकेज की वजह से भी धमाका हो सकता है। दरअसल एयर कंडीशनर में कई बार इस्तेमाल होने वाली कूलिंग पाइप्स में लीकेज हो जाती है। इससे कूलेंट पाइप से निकलकर बाहर आने लगता है। नतीजतन किसी भी स्पार्क की वजह से इसमें बड़ा धमाका हो सकता है।
गैस कम होने पर हो जाता है ब्लास्ट Blast in AC
AC में गैस कम होने के बाद भी लगातार चलाने से कंप्रेसर खराब हो जाता है। यही वजह है कि आपको हमेशा AC में गैस पूरी रखनी चाहिए। आप हमेशा एसी की गैस चेक करवाते रहें। खासकर ऐसे समय में जब आप एसी को लंबे समय तक बंद करने के बाद चलाते हैं तो इसकी चेकिंग करवाना बहुत जरूरी हो जाता है।
शॉर्ट सर्किट से लग सकती है आग Blast in AC
खराब क्वॉलिटी के केबल और प्लग का इस्तेमाल करने से उसके शॉर्ट सर्किट में आग लग सकती है। जरूरी है कि आप लगातार वायर को चेक करते रहें। इस अलावा शॉर्ट सर्किट से बचने के लिए हमेशा ब्रांडेड केबल ही खरीदें।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
ब्लास्ट को रोकने के लिए टिप्स Blast in AC
- तय करें कि एयर कंडीशनर का इंस्टॉलेशन प्रोफेशनल इलेक्ट्रीशियन ने किया है। बीच बीच में इलेक्ट्रिकल सेफ्टी की जांच करवाते रहें।
- एयर कंडीशनर का एक ढंग के टेक्नीशियन के जरिए मेंटेनेंस करवाना जरूरी है। खासकर कि जब एसी किसी लोकल प्रोवाइडर की मदद से किराए पर लिया गया हो। इसके अलावा लगभग 600 घंटों के इस्तेमाल के बाद AC की सर्विसिंग जरूरी है।
- अगर आपको एयर कंडीशनर से गैस की बदबू आती है, तो तुरंत इसे बंद कर दें और टेक्नीशियन को बुलाएं।
- तेज गर्मी में AC का इस्तेमाल बढ़ जाता है, लेकिन इसे ज्यादा कूलिंग के साथ और लंबे समय तक यूज नहीं करना चाहिए।
- एक बार कमरा ठंडा होने के बाद टर्बो मोड ऑफ कर देना चाहिए और नॉर्मल स्पीड में AC चलाना चाहिए। वरना कंप्रेसर पर लोड बढ़ता है।
- अगर आप खुद को इस तरह के हादसों से बचाना चाहते हैं, तो सबसे पहले एयर फिल्टर को साफ रखें और उसकी नियमित सफाई सफाई करते रहें। Blast in AC
- सुनिश्चित करें कि एसी यूनिट का कोई हिस्सा बाहर की ओर प्रोजेक्टेड रहे।
- आंधी-तूफान आए तो AC को अनप्लग कर दें और उसका इस्तेमाल करने से बचें।
- शॉर्ट सर्किट से बचने के लिए लगातार वायर चेक करते रहें।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com