हॉट टॉपिक्स

आंदोलनकारी किसानों का संयुक्त मोर्चा की बैठक आज, जानें क्या होगी आंदोलन की अगली रणनीति

संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक के आज की बैठक के आधार पर तक की जाएगी आगे की रणनीति


आंदोलनकारी किसानों और सरकार के बीच नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन को अभी दो महीने से ज्यादा का समय हो गया है. कई दिनों से केंद्र सरकार व किसान नेताओं के बीच चल रही बयानबाजी के बाद अब संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक बुधवार यानि की आज होने वाली है किसानों की इस बैठक में आंदोलन की अगली रणनीति तय की जाएगी. संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में किस तरह के फैसले लिए जाएंगे, उन फैसलों को अन्य किसानों को बताया जाएगा और उसके आधार पर आगे आंदोलन चलेगा. संयुक्त किसान मोर्चा की इस बैठक पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं.

सरकार और किसानों के बीच वार्ता का रास्ता बंद

किसान नए कृषि कानून को रद्द करने की मांग को लेकर पिछले 76 दिनों से कुंडली समेत दिल्ली के अन्य बॉर्डर पर बैठे हुए हैं. इन नए कृषि कानून को रद्द करने की मांग को लेकर अब तक सरकार और किसानों के बीच 11 दौर की बातचीत हो चुकी है.. लेकिन इसके बाद भी अभी तक कोई हल नहीं निकला है. 26 जनवरी के बाद से अभी तक 18 दिन से सरकार और किसानों के बीच बातचीत का रास्ता बंद है. जिसके बाद किसानों ने चक्का जाम भी किया था.  चक्का जाम करने के बाद से किसानों को पूरी उम्मीद थी कि सरकार की ओर से वार्ता का प्रस्ताव आएगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.

Read more: Valentine day special- गिफ्ट लेने के लिए अगर आपके पास नहीं है ज्यादा टाइम, तो ऑनलाइन इन वेबसाइट पर चेक करें गिफ्ट आइटम

अभी किसानों ने सरकार पर अड़ियल रुख अपनाने का आरोप लगाते हुए संयुक्त किसान मोर्चा ने बुधवार को यानि की आज बैठक बुलाई है.  आंदोलनकारी किसानों की ये बैठक भी काफी दिनों बाद हुई है.   संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में किसान अभी तक की आंदोल की स्थिति के साथ ही साथ अगली रणनीति को लेकर भी बातचीत करेंगे. इसके साथ ही आगे की रणनीति क्या होगी इस पर किसानों से बातचीत की जाएगी. संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य डॉ. दर्शनपाल ने बताया कि काफी समय से बैठक नहीं हुई थी. इसलिए आज बैठक बुलाई गई है.  इतना ही नहीं उन्होंने कहा, इस बैठक में आंदोलन के अगले चरण के बारे में चर्चा कर घोषणा की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा अब तक के सरकार के रुख को देखते हुए नहीं लगता कि सरकार किसानो को लेकर गंभीर है. डॉ. दर्शनपल ने कहा इस मुद्दे पर बातचीत से ही हल निकलेगा और अच्छा होगा कि सरकार बातचीत का रास्ता दोबारा शुरू करे.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button