पॉलिटिक्स

कन्हैया की जीभ काटकर लाने वाले को 5 लाख रुपये का ईनाम : कुलदीप वार्शणे

उत्तर प्रदेश के बदायूं से बीजेपी की युवा शाखा के एक नेता ने कन्हैया कुमार की जीभ काटकर लाने वाले शख्स को 5 लाख रूपए का ईनाम देने की घोषणा की। भाजपा नेता कुलदीप वार्शणे के इस तरह के बयान के बाद, कुलदीप वार्शणे के लिए मुसीबत बढती नजर आ रही है। इस घोषणा के बाद कुलदीप वार्शणे को जो की उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रमुख है, उन्हें पार्टी की जिला इकाई से छह साल तक के लिए निष्कासित कर दिया गया है।

1

भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य ने कुलदीप वार्शणे के दिए हुए बयान के लिए सफाई देते हुए कहा की “कुलदीप वार्शणे ने कन्हैया के खिलाफ जो भी विवादास्पद बयान दिया, उसका पार्टी से कोई लेना देना नहीं है। यह उनका निजी बयान है। कुलदीप वार्शणे को छह साल के लिए प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया गया है।”

कुलदीप वार्शणे का कहना है की “कन्हैया ने जेल से बाहर आने के बाद जेएनयू में छात्रों को संबोधित करते हुए जो भाषण दिया था, उसमें कन्हैया ने बीजेपी, आरएसएस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान किया था और उसके इस तरह के भाषण को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

कुलदीप वार्शणे के इस बयान के बाद वार्शणे को युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष पद से हटाने का नोटिस जारी कर दिया गया है और साथ ही अंकित मौर्य को कार्यवाहक जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button