भारत

सरपंच बनी सृष्टि जैन ने बदल दिया अपना गांव!

2015 में हुए पंचायत चुनाव के दौरान राजस्थान में कई युवाओं के हाथो में पंचायत संभालने की जिम्मेदारी गई। खास बात यह है कि राजस्थान के गांव थानागाजी में पंचायत की सभी जिम्मेदारीयां घर कि बहुएं ही संभाल रही हैं, जिनमे 25 साल की सृष्टि जैन, हरकेशी और मिनाक्षी जैन नाम कि महिलाएं शामिल हैं।

panch_1455557894

Source

जिन्होंने न केवल अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई है बल्की एक साल के अंदर उन्होंने पूरे गांव का हुलिया ही बदल डाला है। जहां पहले शाम के ढलते ही सारे रास्तों पर अंधेरा छा जाता था, और आए दिन न जाने कितनी दुर्घटनाएं हुआ करती थी। जिससे लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।

लेकिन जैसे ही सृष्टि जैन सरपंच बनी उन्होंने 7 हजार की आबादी वाले गांव में हर सवा 2 किमी में लगभग 51 रोडलाइट लगवाई हैं। साथ ही 6 सड़कें और नाली निर्माण के लिए 20.50 लाख रुपए लगाकर अपने गांव को बिल्कुल बदल दिया है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button