बिना श्रेणी

2000 रुपए के नोटों को लेकर आई बड़ी खबर, SBI की Report में हुआ खुलासा

SBI ने किया ये बड़ा खुलासा 2000 रूपये नोट हो जाएंगें बैन


नोटबंदी के बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 2000 रुपए के नोट जारी किए, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही 2000 के नोटों को बंद किया जा सकता है। एसबीआई की रिपोर्ट में 2000 के नोट को लेकर जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक या तो आरबीआई इस नोट को वापस ले सकती है या फिर उसकी छपाई रोक सकती है।

नोटबंदी
नोटबंदी

कभी भी बंद हो सकते हैं 2000 रुपए के नोट

एसबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक आरबीआई ने 8 दिसंबर 2017 तक 15,78,700 करोड़ रुपए के उच्च मूल्‍यवर्ग वाले नोटों की छपाई की है, लेकिन उनमें से केवल 2,46,300 करोड़ रुपए मूल्‍य के नोटों को बाजार में उतारा गया। एसबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक आरबीआई या तो 2000 रुपए के नोटों की छपाई रोक सकता है या फिर उसे वापस मार्किट से ले सकता है।

लोकसभा में सरकार का बयान

आपको बता दें कि 8 दिसंबर को सर्कुलेशन में ऊंचे मूल्‍य वाले करेंसी नोटों का मूल्‍य 13,324 अरब रुपए था। वहीं लोकसभा में वित्त मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई थी कि 8 दिसंबर तक 500 रुपए के 16 अरब 95 करोड़ 70 लाख नोट और 2000 रुपए के 3 अरब 65 करोड़ 40 लाख नोट छापे गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक आरबीआई ने 2643 अरब रुपए मूल्‍य बड़े नोटों को बाजार में नहीं भेजा।

नोटबंदी
नोटबंदी

2000 के नोट को लेकर चुनौती

2000 के नोटों को लेकर ईकोफ्लैश ने कहा है कि ज्यादा मूल्य के नोटों की लेन-देन में काफी चुनौती होती है। गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद आरबीईआई ने ही पहली बार 2000 के नोट जारी किए थे। ऐसे में हो सकता है कि आरबीआई ने नोटबंदी के स्थिति को सामान्‍य बनाने के लिए पहले नोटों की काफी मात्रा में छपवाई कराई और हो सकता है कि बाद में 2000 रुपए के नोटों की छपाई रोक दी हो।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in

Back to top button