टी-20 वर्ल्डकप: नए अवतार में नजर आएगी टीम इंडिया!
9 मार्च से 3 अप्रैल तक खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्डकप में भारतीय टीम नए अवतार में आप सभी के सामने आएगी। जी हां, गुरूवार को यानी आज बीसीसीआई ने टीम की नई जर्सी लॉन्च की है।
इस जर्सी के स्पॉनंसर है स्पोटर्स वीयर बनाने वाली कंपनी नाइकी।
वर्ल्डकप के लिए कंपनी ने स्पेशली इस जर्सी को डिजाइन किया है। भारतीय टीम की यह नई जर्सी पहले से ज्यादा स्टाइलिश बनाने की कोशिश की गई है। इस नई जर्सी में नया कलर इस्तेमाल किया गया है, और पैंट को खेलने के लिहाजे से ज्यादा स्ट्रेच पैंट बनाया गया है।
यह पहला मौका है जब महिला और पुरूष दोनों टीमों की जर्सी एक साथ लॉन्च की गई है।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in