भारत

जेएफ-17 और तेजस होगे आमने-सामने

बहरीन में 21-23 जनवरी को होने जा रहे एयर शो में पहली बार भारत में बने लड़ाकू विमान तेजस, चीन और पाकिस्तान द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किये गये मल्टीरोल फाइटर जेएफ-17 थंडर पहली बार एक दुसरे के आमने-सामने होंगे। सबसे अच्छी बात यह है की ऐसा इतिहास में पहली बार होगा की भारत का स्वदेशी लड़ाकू विमान देश के बाहर उडान भरेगा। इसके साथ ही सबसे जरुरी बात यह है की तेज़स के पास चीनी थंडर विमान के मुकाबले खुद को बेहतर साबित करने का यह एक बड़ा मौका होगा।

Jf-17-Thunder

रक्षा विभाग के अधिकारियों ने यह बताया की तेजस कम से कम मानकों पर जेएफ-17 से बहतर है। यह भी कहा जा रहा है की पहली बार इस एयर शो में इसकी पुष्टि हो जाएगी। इस एयर शो में तकनिकी आधार पर दोनों लड़ाकू विमानों की जाँच की जाएगी। इस काम के लिए बहरीन में एक टलेमेट्री यूनिट लगाई गयी है। यह यूनिट एक स्वचालित संचार सिस्टम होती है जो इसका डेटा जमा करने के साथ उसके प्रदर्शन को भी मापती है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.com


Back to top button