भारत

गोवा में टैक्सियों की हड़ताल जारी

आज यानी मंगलवार को गोवा में 15,000  टैक्सी  ऑपरेटरों और ऑटोरिक्शा की हड़ताल का जोर देखने को मिल रहा है। आपको बता दें, कि आज इस हड़ताल का दूसरा दिन है। यह हड़ताल रेंट-ए-कैब यानी कि किराए पर कार बिज़नेस पर प्रतिबंध को लेकर की जा रही  है।

इस मांग को लेकर यह कहा जा रहा है कि यदि इसे नहीं मान जाता है, तो यह हड़ताल और भी तेज हो सकती है।

taxi

मामले में ऑल गोवा टैक्सी ओनर्स ऐसोसिएशन के महासचिव विनायक नानोस्कर का यह बयान सामने आया है, उन्होंने कहा “हमारे द्वारा कल से इस हड़ताल की शुरुआत की जा चुकी है लेकिन अब तक गोवा सरकार ने हमारी मांगों का कोई जवाब नहीं दिया है।”

इस रुख को देखते हुए टैक्सी परिचालकों ने विरोध को इसी तरफ जारी रखने का फैसला किया है। बता दें कि इसके साथ ही टैक्सी परिचालक किराए पर कार और मोटरसायकिल के कारोबार पर प्रतिबंध लगने को लेकर मांग कर रहे है। जबकि इसको लेकर ही यह बात भी सामने आ रही है कि इसके कारण यहां पारम्परिक टैक्सी बिज़नेस पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ रहा है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button