भारत

स्वच्छ भारत मिशन का चेहरा बनेगीं 105 साल की कुवंर बाई

छत्तीसगढ़ की 105 वर्षीय कुंवर बाई  अब स्वच्छ भारत मिशन का चेहरा बनेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुंवर बाई को ‘स्वच्छ भारत अभियान’ का मैस्कॉट चुना है।

दरअसल, कुंवर बाई ने अपनी बकरियों को अपने घर में शौचालय बनाने के लिए बेच दिया था। ऐसा कर के कुंवर बाई ने स्वच्छ भारत अभियान के लिए एक मिसाल पेश कर दी है, इसलिए उन्‍हें इस उम्र में भी देश की एक सबसे बड़ी योजना का चेहरा चुना गया है।

125546-sba

कुंवर बाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुंवर बाई को अपने जन्मदिन के दिन यानी 17 सितंबर को सम्मानित भी करने वाले है। यह कार्यक्रम दिल्ली में ही होगा और इस कार्यक्रम का नाम ‘स्वच्छता दिवस’ रखा गया है।

बता दें, इस कार्यक्रम में कुंवर बाई सात महीने में दूसरी बार सम्मानित होंगी। उन्‍हें यह सम्मान 17 सितंबर को स्वच्छ भारत दिवस पर दिल्ली में दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने बीते फरवरी में छत्तीसगढ़ के राजनंद गांव में श्याम प्रसाद मुखर्जी शहरी मिशन के शुभारंभ समारोह के दौरान उनसे मिले थे, साथ ही उनके पैर भी छुए थे।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button