देखिये.. कुमार विश्वास का विरोधियों के लिए शायराना अंदाज !
4TH दिल्ली लिटरेचर फेस्ट के दौरान आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और लोकप्रिय कवि व लेखक कुमार विश्वास से One World News से खास बातचीत की। इस बातचीत में कुमार विश्वास से कई मुद्दों पर सवाल किये गये, जिसका जवाब विश्वास ने काफी सहज और सरल अंदाज में दिया।
बातचीत लिटरेचर फेस्टिवल से जुड़े सवालों से लेकर राजनीति मुद्दों तक की गई, जिसमें कवियों और लेखकों की स्थित के सुधार से लेकर दिल्ली में चल रहे ऑड-ईवन फॉर्मूले तक उन्होंने अपनी राय दी। राय के साथ-साथ अपने विरोधियों के लिए अपनाया उन्होंने कवि वाला अंदाज।
आइए पेश हैं, आपके लिए कुमार विश्वास के साथ One World News की खास बातचीत…